UPI Payment 2023 : Online Fraud से कैसे बचे, मोबाइल से भुगतान तो करें सरकारी गाइड लाइन का पालन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आजकल UPI Payment यानि Paytm, Phone Pe या Google Pay से किसी के भी अकाउंट में आसानी से पैसे भेज या मंगवाये जा सकते हैं। परन्तु अगर आप यूपीआई के जरिये भुगतान करते हैं, तो आपको यूपीआई से सम्बंधित समस्त सरकारी गाइड लाइन को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसका पालन करना चाहिए।

क्योंकि अगर आप यूपीआई के उचित तरीकों का पालन नहीं करते हैं, एवं आपसे थोड़ी सी भी गलती होती है, तो आपके बैंक खाते से समस्त पैसे गायब हो सकते हैं , और आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है।

जैसा की आपको UPI Payment के संबंध में अवश्य जानकारी होगी कि, यूपीआई से भुगतान मोबाइल नंबर एवं बैंक अकाउंट के सुरक्षित डाटा के अनुसार किया जाता है। यूपीआई से भुगतान करने के लिए आपके मोबाइल नंबर को आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। एवं आपके पास डेबिट कार्ड या एटीएम् कार्ड होना चाहिए। इसके बाद आप सरलता से यूपीआई से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

इन तरीकों का पालन कर UPI Payment फ्रॉड से बचें

  • यूपीआई के जरिये या Paytm, Phone Pay, या Google Pay से पैसे भेजने से पूर्व यूपीआई आईडी दर्ज करें, एवं जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं, उसके नाम की जाँच करें।
  • यूपीआई पिन तब तक न डालें, जब तक व्यक्ति का सही नाम न आये।
  • किसी भी अन्य व्यक्ति चाहे वो आपके सगे-सम्बन्धी ही क्यों न हों उन्हें अपना यूपीआई पिन न बताएं।
  • आपको मालूम ही होगा कि, यूपीआई पिन का प्रयोग केवल पैसे भेजने के लिए किया जाता है, पैसा प्राप्त करने के लिए नहीं।
  • अगर आपको कोई किसी स्कीम या लाटरी जितने के बारे में बताकर कहता कि, इसे अपने Phone Pay या Google Pay में जाकर स्क्रेच करें और आपको यूपीआई पिन डालने की जरूरत पड़ती है, तो पिन मत डालिये।
  • यूपीआई के जरिये बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने से पूर्व अकाउंट होल्डर का नाम व् पता देख लें।
  • अपने बैंक का एसएमएस यूपीआई से भुगतान करने के पश्चात अवश्य देख लें।
  • अगर फिर भी फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करे।

Leave a Comment