Siddique Ismail: इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक सिद्दीकी इस्माइल की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु, 63 वर्ष की आयु में हुआ निधन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सलमान खान की फिल्म “बॉडीगार्ड” के डायरेक्टर और मलयालम फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर सिद्द्की इस्माइल के बारे में एक दुखद समाचार प्रकाश में आया है कि, 63 साल की उम्र में उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी।

जाने माने डायरेक्टर का निधन

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सिद्द्की इस्माइल मशहूर निर्देशक थे। विगत कुछ दिनों से वे लिवर एवं निमोनिया से पीड़ित थे। उन्हें तबियत ख़राब होने पर कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उपचार के समय इन्हें एक्स्ट्रा कोर्पोरियल मेम्ब्रेन (ECMO ) के सपोर्ट पर रखा गया था। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। एवं उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हर किसी को भरोसा था की वो ठीक होकर घर आएंगे। डाक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन ये हो न सका।

सिद्द्की इस्माइल ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में प्रदर्शित हुयी मलयालम फिल्म “राम जी राव स्पीकिंग” से की थी। उन्हें “काबुलीवाला”, “हरिहर नगर”, “वियतनाम कालोनी”, “हिटलर” एवं “गॉडफादर” जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। उनकी अंतिम फिल्म “बिग ब्रदर” थी, जो की बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म में सुपर स्टार मोहनलाल एवं एक्टर अरबाज लीड रोल में थे।

बेस्ट फिल्म थी सलमान खान की बॉडीगार्ड

सिद्द्की मशहूर डायरेक्टर थे। उनके निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म “बाड़ीगार्ड” काफी अच्छी फिल्म रही। ये फिल्म वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी। जिसका निर्देशन इतने अच्छे ढंग से किया गया था कि, फिल्म ने बड़े परदे पर अपना खूब नाम कमाया। सिद्द्की ने ही बॉडीगार्ड का तमिल वर्जन भी किया था। जिसका नाम “कवलन” था।

सिद्द्की जितने अच्छे निर्देशक थे। उतने ही अच्छे अभिनेता भी थे। वो वर्ष 2022 में फिल्म “केनकेमम” में विशेष अपीरियंस में दिखाई दिए थे। उन्होंने छोटे से रोल में अपनी एक्टिंग से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

सिद्द्की के देहांत के समाचार से इंडस्ट्री में शोक व्याप्त हो गया है। एटली एवं दुलकर सलमान जैसे काफी सेलेब्स ने डायरेक्टर के एकाएक हुए देहांत पर शोक व्यक्त किया है। सिद्द्की अपनी फिल्म का निर्देशन करते समय उसे अलग तरह से बनाने की कोशिश करते थे। फिल्म इंडस्ट्री में पता नहीं कितने डायरेक्टर आएंगे और जाएंगे, परन्तु शायद ही कोई उनकी कमी को पूरा कर पायेगा।

Leave a Comment