LIC Pension Plan: बस एक बार पैसा जमा करे और LIC देगी जीवन भर पेंशन [ LIC New Jeevan Shanti Plan ]

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अधिकतर लोगों को 45-50 साल की आयु पूरी करने के पश्चात बुढ़ापे की चिंता होने लगती है। विशेषकर उन लोगों को जिनके आर्थिक हालात ठीक नहीं होते है। क्योंकि नौकरी से सेवानिवृत होने के पश्चात आय का स्रोत न होने के कारण बिना पेंशन के जीवन यापन करना कठिन होता है।

इस वजह से प्रत्येक नौकरी करने वाले व्यक्ति को अतिशीघ्र अपने सेवानिवृत होने के बाद के लिए आय के स्रोत की योजना बना लेनी चाहिए। इस सम्बन्ध में भारतीय जीवन बीमा निगम की सेवानिवृत योजना के रूप में तैयार की गयी “न्यू जीवन शांति योजना” (LIC New Jeevan Shanti) आपके लिए क़ाफी उपयोगी साबित हो सकती है।

सेवानिवृत के बाद पाएं उम्र भर पेंशन

LIC की ओर से पेंशन के लिए विशेष रूप से बनाई गयी “न्यु जीवन शान्ति योजना” का प्लान नंबर-858 की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि, इसमें केवल 1 बार पैसा निवेश करना पड़ेगा, एवं सेवानिवृत के पश्चात उम्र भर पेंशन पाते रहेँगे।

न्यू जीवन शांति योजना की विशेषता

यह एक सिंगल प्रीमियम योजना है। मतलब इस योजना में आपको केवल एक बार ही पैसा जमा करना पड़ेगा। और जमा करने के बाद 1 से 12 वर्ष की अवधि में पेंशन ले सकते हैं। इस योजना में एकल (सिंगल) एवं संयुक्त (ज्वाइंट) दोनों को पेंशन पाने की सुविधा दी गयी है। इस योजना में 15 लाख रूपये जमा करने पर 16,500/- रूपये से अधिक मासिक पेंशन पा सकते हैं। इस योजना में 6.81% से 14.62% तक ब्याज मिलता है।

निवेश की अधिकतम सीमा

इसमें पैसा निवेश करने की कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं है। आपके निवेश के आधार पर ही आपकी पेंशन तैयार की जाती है। एलआईसी के इस प्लान को 30 वर्ष से 79 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। यदि इस अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उनके अकाउंट में जमा राशि नॉमिनी को प्राप्त हो जाती है। इस प्लान में कोई रिस्क कवर नहीं है। इस प्लान की विशेषता यह है कि, इस प्लान को कभी भी सरेंडर किया जा सकता है।

निवेश के आधार पर पेंशन

सेवानिवृत होने के बाद आय का स्रोत ख़त्म हो जाना या सेवानिवृत से पूर्व ही नौकरी का छूट जाना और फिर आय का स्रोत न होना, इन्ही सब बातों पर विचार करते हुए एलआईसी की “न्यू जीवन शांति योजना” बनाई गयी है। यह एक सालाना योजना है। इसमें आप अपने निवेश के अनुसार अपनी पेंशन निर्धारित कर सकते हैं। यानी इस योजना को लेते समय आप अपनी पेंशन राशि स्वयं निर्धारित कर सकते हैं। कम से कम एक वर्ष के नियमित अंतराल के पश्चात आपको प्रत्येक माह पेंशन मिलना प्रारम्भ हो जाएगी।

LIC New Jeevan Shanti के मुख्य बिंदु

  • इस स्कीम में निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं दी गयी है।
  • न्यू जीवन शांति स्कीम की न्यूनतम प्लान का प्राइस 1.5 लाख रुपया है।
  • LIC New Jeevan Shanti प्लान में कम से कम 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं।
  • इसमें आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक के आधार पर मिलेगा।
  • अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते है, तो आपको 1000 रुपये की पेंशन हर महीने आजीवन मिलेगी।

Leave a Comment