भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए शुक्रवार को एक नयी स्कीम “धन वृद्धि योजना” को शुरू किया है। एक रेगुलेटरी फाईलिंग में एलआईसी ने ऐसा बताया है कि, लोगों को ध्यान में रखकर इस नान पार्टीसिपेटिंग, नान लिंक्ड पॉलिसी को शुरू किया गया है। एलआईसी ने अपनी वेबसाइट में बताया है कि, यह पॉलिसी केवल 1 हजार रूपये की बीमा राशि पर 75 रूपये तक की एक्स्ट्रा गारंटी प्रदान करता है।
LIC Dhan Vridhi Yojana पॉलिसी धारक को मिलेगा टैक्स बेनिफिट
एलआईसी की इस योजना में सबसे विशेष बात यह है कि, इसमें पॉलिसी धारकों को आयकर एक्ट की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा इस योजना को पॉलिसी धारक कभी भी सरेंडर कर सकता है। अगर पॉलिसी धारक की किसी आकस्मिक परिस्थिति में मृत्यु हो जाती है, तो इसमें उसके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। और योजना में पॉलिसी धारक को मेच्योरिटी की डेट पर एक मुश्त धनराशी की गारंटी भी प्रदान की जाती है।
कितनी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं अपना पैसा
भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) की इस योजना में कोई भी ग्राहक 10 , 15 ,या 18 वर्ष के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। आप इसमें कम से कम 90 दिन से लेकर 8 वर्ष के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। इसके अलावां आप इस योजना में अधिकतम 31 वर्ष से 60 वर्ष के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।
एलआईसी की इस योजना में कम से कम बीमा की राशि 1.25 लाख रूपये है। आप इस योजना में 5 हजार रूपये के गुणक में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।
बीमा राशि 10 गुना तक हो सकती है
LIC LIC Dhan Vridhi Yojana दो ऑप्शन के साथ आता है। जिसमें मृत्यु पर बीमा राशि या तो 1.25 गुना या दूसरे विकल्प में चुन सकते। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपकी अधिकतम उम्र 32 से 60 साल तक होनी चाहिए।