Dall-E AI: ChatGPT के बाद Dall-E AI का धमाल, आपका दिमाग पढ़कर बनाएगा ओरिजनल फोटो

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

क्या आपने लखनऊ की सड़क पर अंतरिक्षयात्री को चलते देखा है ? निश्चित रूप से जवाब होगा नही, परन्तु हम कहें कि, आप चाहें तो इस तरह की असल तस्वीर बना सकते हैं। भले ही आपको भरोसा न हो, लेकिन आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की Dall E तकनीक ने यह मुमकिन बना दिया है। इसके लेटेस्ट वर्जन Dall E-2 तकनीक का उपयोग कर जैसा सोंचें, वैसी तस्वीर बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस वह बात टेक्स्ट में लिखनी होगी, जिस तरह की तस्वीर आप चाहते हैं।

Dall E-2 क्या है ?

इलान मस्क एवं सैम अल्टमैन जैसे कुछ लोगों ने मिलकर 2015 में ओपन एआई (Open AI ) कंपनी बनाई थी, 3 वर्ष पश्चात मास्क तो इससे हट गये, परन्तु सैम अल्टमैन ने काम जारी रखा। वर्ष 2019 में इस कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट से एक अरब डालर का फंड मिला। इस कंपनी ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यानि मशीनी सोंच पर आधारित साफ्टवेयर जैसे Dall E एवं Chat GPT आदि बनाए हैं।

इस सम्बन्ध में हम Dall E के बारे में बताते है कि, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित यह सिस्टम हमारे टेक्स्ट को समझकर उसी के जैसी दिखने वाली तस्वीर या पेंटिंग बना सकता है। यह एकदम ओरिजिनल होगी यानि पहली बार बनी। ऐसा नही है कि, गूगल ने लाकर कुछ दे दिया, जो शब्द आप बतायेंगे, मशीन उन पर आधारित करोड़ों तस्वीरों से नयी पेंटिंग बनती है।

क्या करना है आपको ?

सबसे पहले आपको labs.openai.com पर अकाउंट बनाना होगा। आप गूगल/ माइक्रोसाफ्ट अकाउंट या अपने ईमेल अड्रेस से भी खाता खोल सकते हैं। खाता खोलते ही 50 तस्वीर बनाने के मौके मिलेंगे।

काम कैसे करती है यह तकनीक ?

मान लीजिये हमने लिखा Lucknow Zoo तो यह तकनीक हमारे टेक्स्ट को समझकर “लखनऊ चिड़ियाघर” की तस्वीर बना देगी। यानि यह असल तस्वीरों को मिलाकर नया काम्बिनेशन बनाने में सक्षम है।

फोटोग्राफी को Dall E-2 ने कैसे बदला ?

आप अगर किसी तस्वीर को एडिट कर उसके किसी एलिमेंट को हटाना चाहते हैं, या शैडो, लाइटिंग और रेफ्लेक्शन में बदलाव चाहते हैं, तो आप लिखकर तस्वीर में वैसा बदलाव ला सकते हैं। आप Dall E-2 की सहायता से किसी तस्वीर के अनेक नये रूप बना सकते हैं।

कैसे बनती है टेक्स्ट से तस्वीर ?

ओपन AI कंपनी ने टेक्स्ट एवं इमेज के बीच रिश्ता बनाने के लिए “Diffusion” की प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है। इसके जरिये हमारे टेक्स्ट के अनुरूप डाट जुड़ते जाते हैं। एवं जैसा हम चाहते हैं, वैसी तस्वीर बनती जाती है। इसके जरिये हजारों चेहरों के उपयोग से किसी नये चेहरे को बना सकते हैं, एक इस तरह का चेहरा जिसका असल में कोई वजूद ही न हो।

यह तकनीक पहली बार कब आई ?

कंपनी ने पहली बार जनवरी 2021 में Dall E तकनीक को दुनिया के सामने रखा। एक वर्ष पश्चात यानि 2022 में इसका अपग्रेडेड वर्जन Dall E-2 सामने आया, जो मूल Dall E तकनीक से 4 गुना रेजल्यूशन वाली अधिक असल एवं परफेक्ट तस्वीर बनाने में सक्षम है। यह अभी रिसर्च प्राडक्ट के रूप में हमारे सामने है।

कैसी तस्वीर Dall E-2 नही बना सकता ?

इस तकनीक से सम्बंधित लाइब्रेरी बहुत बड़ी है, परन्तु इसमें हिंसा एवं अवैध गतिविधियों से सम्बंधित तस्वीरों को नही रखा गया है। इसलिए अगर आप हिंसा या गैरक़ानूनी काम से सम्बंधित कोई तस्वीर बनाना चाहते हैं, तो आप इसे नही बना सकते हैं।

Leave a Comment