Pan Aadhar Link Last Date 2023: पैन कार्ड को आधार कार्ड से अभी करे लिंक, आखिरी तारीख में बचे है कुछ ही दिन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

PAN-Adhar Link Last Date: पैन-आधार लिंक करने की अंतिम तिथि में बस कुछ ही दिन बचे हुवे। सरकार ने PAN-Adhar की अंतिम तारीख को कई बार बढाया है। यदि आप लोगो ने अभी तक PAN को Adhar से लिंक नही कराया तो अभी तुरंत इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर लिंक करे। 

क्या है PAN-Adhar Link Last Date

जैसा की आप लोगो को पता होगा की सरकार ने बार-बार PAN-Adhar Link Last Date को बढाया। एक बार और मौका मिला है की आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सके। अभी PAN-Adhar Link Last Date की लास्ट तिथि 30 जून 2023 है। समय बहुत ही काम बचा हुवा है अभी भी बहुत सारे पैन कार्ड लिंक नहीं है।

क्या होगा पैन कार्ड को आधार लिंक ना करे तो 

अगर कोई अभी भी पैन को आधार से लिंक नही कराता तो वो भारी समस्या से घिर सकता है। हो सकता है की सरकार पैन कार्ड को निरस्त कर दे। आज के समय PAN बहुत ही जरूरी दस्तावेज में शामिल है। अगर आप बिज़नस करते है या कोई लोन लिया हुवा है तो आप को PAN कार्ड की अहमियत पता होगी। जो पैन कार्ड 30 june 2023 तक आधार लिंक नही किया जाता उसके बाद उन पैन कार्ड के उपयोग पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। 

1000 रुपए की फीस देकर लिंक करा सकते हैं पैन-आधार

30 जून 2023 तक अगर पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) किया जाता है तो सरकार को Rs 1000 फीस के रूप में जमा करना होगा तभी PAN-Aadhaar Link होगा। हालांकि, 1 जुलाई 2023 से इसे इनऑपरेटिव कर दिया जाएगा। पैन आधार लिंकिंग की लास्ट डेट बढ़ाकर सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। लेकिन नियम बिल्कुल पहले जैसा ही है 1000 रुपए फीस देकर ही इसे लिंक कराना होगा। PAN को Aadhaar Link ऑनलाइन, CSC सेंटर या फिर SMS के जरिए भी लिंक कराया जा सकता है। 

कैसे करे PAN-Aadhaar Link

यदि आप एक पैन कार्ड धारक हैं और अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं कराए हैं तो यह आपके के लिए सुनहरा मौका है। सरकार द्वारा एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है। 

आधार कार्ड को स्वयं से पैन कार्ड से लिंक करने और पैन कार्ड आधार लिंक स्थिति की जांच करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। चलिए इस लेख के माध्यम से, हम आपको सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे, की कैसे आप घर बैठे पैन आधार लिंक करे। 

  1. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएँ।
  2. ‘Quick Links’ में ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे एंटर करें और Validate पर क्लिक करें
  5.  इसके बाद फीस भरें. फीस भरते ही पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) हो जाएगा

यदि आपका नाम और जन्मतिथि दोनों ही डॉक्यूमेंट्स में मेल खाते हैं, तो आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा। अगर कोई मेल नहीं खाता, तो आपको अपनी जानकारी अपडेट करनी होगी।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका पैन कार्ड सफलतापूर्वक आधार कार्ड से लिंक हुआ है, आप “Link Aadhaar status” पर क्लिक कर सकते हैं। इस पेज पर, आपको अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करना होगा और फिर “View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करना होगा। यदि आपका पैन आधार से सफलतापूर्वक लिंक हुआ है, तो आपको एक संदेश दिखाई देगा जिसमें यह बताया जाएगा की आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है या नहीं।

सारांश 

पोस्ट में बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है PAN-Aadhaar Link कैसे करे। अगर आप को नही पता की आपका पैन आधार से लिंक है या नही तो Check Status लिंक पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की इनफार्मेशन डालकर चेक करें। 

मैं आशा करता हूं कि पैन को आधार से लिंक करने के लिए सभी जानकारियां आपको मिल गई है फिर भी आपको किसी प्रकार की असुविधा होती आप इनकम के वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर की हेल्प ले सकते है। 

Leave a Comment