आप अगर इस प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं, जिसमे कम लागत लगे, एवं आमदनी काफी हो, तो चिंता करने की आवश्यकता नही है। हम आपको आज एक Business Idea आइडिया बता रहे हैं, जिसकी शुरुआत केवल 5 हजार रूपये लगाकर की जा सकती है।
यह बिजनेस साल के बारह महीने चलेगा। आज देश के प्रत्येक वर्ग के लोग चाय का शौक रखते हैं। अधिकतर घरों में शुरुआत ही सुबह की चाय से होती है। गरीब हो या आमिर हर कोई चाय का उपयोग करता है। चाय पत्ती के बिजनेस से काफी मोटी आमदनी की जा सकती है।
देश के अनेक भागों में चाय की पत्ती की खेती की जाती है। सबसे अच्छी चाय की पत्ती असम एवं दार्जलिंग की बताई जाती है। भारत ही नही विदेशों में भी इसकी बहुत मांग है। आज हम चाय पत्ती के Business Idea के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आप अगर चाय की पत्ती का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इन बातों पर विशेष रूप से ध्यान दें।
चाय की पत्ती का बिजनेस कैसे करें
कई प्रकार से चाय की पत्ती का बिजनेस किया जा सकता है। सस्ते रेट में आप डोर टू डोर चाय की पत्ती बेंच सकते हैं। सस्ते रेट पर बेचने के कारण आपकी चाय लोगों को पसंद आएगी। या आप मार्केट में भी थोक भाव या फुटकर में चाय की पत्ती बेंच सकते हैं। इसके अतिरिक्त अनेक बड़ी कम्पनियाँ हैं जो अपनी खुली चाय पत्ती बेचने के लिए फ्रेंचायजी चलते हैं।बहुत ही कम लागत में यह फ्रेंचायजी मिल जाती है। जिसके बाद आपको बिक्री पर अच्छा कमीशन मिलता है।
अच्छी आमदनी (High Profitable Business Idea)
चाय की मांग में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है। थोक रेट पर 150 से 190 रूपये किलो में दार्जलिंग एवं असम की चाय की पत्ती आसानी से मिल जाती है। जिसे आप मार्केट में 250 से 350 रूपये किलो के रेट में बेंच सकते हैं। केवल 5 हजार निवेश से शुरू होने वाले इस बिजनेस से 1 से 1.5 लाख हजार रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आप इसका ब्रांड बनाना चाहते हैं, तो पहले आपको इसके लिए अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। इसके साथ ही अच्छी क्वालिटी की पैकिंग भी करनी पड़ेगी। इसके पश्चात मार्केटिंग करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
चाय की डिमांड बहुत है(Trending Business Idea)
चाय पत्ती बेचने का Business Idea बहुत ही गजब का है। जैसा का आप लोग देखा रहे है लोग चाय बेचकर करोड़ो रूपये महीने के कमा ले रेट है। MBA Chaiwala और Chai suttabar अपने आप में बहुत बड़ा ब्रांड बन चुके है। चाय का Business Idea बहुत ही लोगो की पूरी लीफ़े बह बदल दिया है। अब देर किस बात की बस एक कदम आगे बढाइये हो सकता है आप की किस्तम का ताला भी खुल जाये।