Special FD Vs Normal FD: क्या अंतर होता है स्पेशल FD एवं नार्मल FD में, किसमे मिलता है अधिक ब्याज

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अपने ग्राहकों के लिए सभी बैंकों की तरफ से फिक्स्ड डिपाजिट (FD ) का आफर दिया जाता है। फिक्स डिपाजिट (FD) में निवेश करने पर नुकसान नहीं होता है। अनेको बैंकों ने FD पर अधिक ब्याज देने के लिए स्पेशल FD स्कीम लांच की है। आज हम Special FD Vs Normal FD के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

वैसे अगर आपने कभी FD करायी होगी, तो स्पेशल FD के बारे में जानकारी होगी। कुछ समय से FD की ब्याज दरों में काफी वृद्धि हुई है। इसलिए लोगों का रुझान FD की तरफ बढ़ा है। अनेक लोगों के लिए निवेश के लिहाज से FD निवेश का अच्छा जरिया बन रहा है।

अनेक बैंकों ने स्पेशल FD लांच की है। इसलिए अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो आपको स्पेशल व नार्मल FD के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा अपनी कमाई में आप वृद्धि कर सकें। आप अगर बैंकों में FD करते हैं, तो इसमें आपका जमा रुपया एक निर्धारित अवधि तक रहेगा।

इस अवधि के दौरान जमा रुपयों पर ब्याज मिलता है। FD का उद्देश्य किसी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए बचत करना होता है। वैसे निर्धारित अवधि से पूर्व आप FD नही तुडवा सकते हैं। परन्तु विशेष परिस्थितियों में छुट प्रदान की गयी है। इस प्रकार FD तोड़ने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

क्या है स्पेशल FD (Special FD Vs Normal FD)

स्पेशल FD में नार्मल FD के मुकाबले अलग नियम एवं शर्तों का पालन करना पड़ता है। इससे लम्बी अवधि से लेकर न्यूनतम जमा राशि एवं अकाउंट खोलने के लिए सिमित समय दिया जा सकता है। अनेक बैंक स्पेशल FD का आफर दे रहे हैं। क्योंकि स्पेशल FD में अधिक ब्याज मिलता है। इसलिए लोगों का आकर्षण स्पेशल FD की तरफ बढ़ रहा है।

स्पेशल फिक्स डिपाजिट HDFC बैंक ने की लांच (Special FD Vs Normal FD)

HDFC बैंक ने स्पेशल FD का आफर देते हुए स्पेशल FD लांच की है। इसने 2 स्पेशल फिक्स्ड डिपाजिट प्लान लिमिटेड टेन्योर के लिए लांच किये हैं। निवेशकों के लिए दोनों FD पर दी जा रही ब्याज दर निवेश का अच्छा विकल्प है। वहीं सीनियर सिटिजन को ०.50% अतिरिक्त ब्याज दर देने की बैंक ने घोषणा की है।

जाने कौन बैंक दे रहा है कितना ब्याज (Special FD Vs Normal FD)

स्टेट बैंक आफ इंडिया ( SBI ) जो देश का सबसे बड़ा बैंक है, ने स्पेशल FD स्कीम जो की 400 दिनों “अमृत कलश” लांच की है। इसमें सीनियर सिटिजन को 7.60% जबकि सामान्य नागरिकों को 7.10 % की दर से ब्याज मिल रहा है। एवं अपने ग्राहकों के लिए इंडियन बैंक ने इंड सुपर स्पेशल FD स्कीम 400 दिनों की लांच की है। इस पर सीनियर सिटिजन को 7.75% एवं सामान्य नागरिकों को 7.25% की दर से ब्याज मिल रहा है।

Leave a Comment