Satish Kaushik के अंतिम शब्द मैं मरना नहीं चाहता, मुझे वंशिका के लिए जीना है, मुझे बचा लो।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अब हमारे बीच में नहीं रहे फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक जिस प्रकार से एकाएक दुनिया छोड़कर चले गए, उसे उनके फैन्स हेतु स्वीकार कर पाना मुश्किल है। सतीश कौशिक के अंतिम समय में साथ रहे उनके मैनेजर संतोष राय ने बताया कि, अंतिम समय में भी वो अभिनेता के साथ थे। वो विगत 34 वर्षों से सतीश कौशिक के साथ कार्य कर रहे थे।

प्लीज मुझे ले चलो चिकित्सक के पास

मैनेजर के अनुसार, ” रात लगभग 12:05 बजे सतीश कौशिक  तेज- तेज से उनका नाम पुकार रहे थे। वो दौड़कर उनके पास पहुंचे और उनसे पूछा, “क्या हुआ सर? क्यों चिल्ला रहे हो? इसके बजाय आपने मुझे फोन पर कॉल क्यों नहीं किया?” उन्होंने मुझसे कहा, “सुनो, मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्लीज मुझे डॉक्टर के पास ले चलो। हम दोनों तुरंत कार में बैठ गए।

मैनेजर ने बताया कि, मृत्यु के पूर्व सतीश ने अच्छी तरह से खाना खाया। 9 मार्च को सुबह 8:50 बजे की फ्लाइट से उन्हें मुंबई वापस आना था। उन्होंने मुझसे कहा, ‘संतोष, जल्दी सो जाओ, हमें सुबह की फ्लाइट पकड़नी है। मैंने कहा, ठीक है सर जी। मैं बगल वाले कमरे में सोने चला गया।

मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा, शशि  एवं वंशिका का रखना ख्याल

मैनेजर ने बताया कि जैसे ही हम हास्पिटल की तरफ गये तो उनके सीने में दर्द बढ़ गया एवं उन्होंने कहा, ‘जल्दी चलो  हास्पिटल।’ फिर, उन्होंने अपना सिर मेरे कंधे पर रखा और कहा, ‘संतोष, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो’। उन्होंने मुझे पकड़ा एवं कहा, ‘मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि एवं वंशिका का ख्याल रखना।’

सतीश कौशिक ने कहा इस दुनिया को अलविदा

मैनेजर कहते हैं कि, होली के कारण सड़क एकदम खाली थी, इसिलए हॉस्पिटल पहुंचने में बहुत समय नहीं लगा, परन्तु तब तक सतीश कौशिक बेहोश हो चुके थे। चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया परन्तु वो अभिनेता को बचा नहीं पाए। इस प्रकार सतीश कौशिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 9 मार्च को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया । उनके परिवार में उनकी पत्नी शशि एवं पुत्री वंशिका बची हैं।

Satish Kaushik

सतीश कौशिक को कही जा रही है जहर देने की बात

सतीश कौशिक की मृत्यु के पश्चात लोग शोक में हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में बताया गया था कि, सतीश कौशिक मृत्यु कार्डियक अरेस्ट होने के कारण हुई है। वैसे, इस केस में अब निरंतर नई बात सामने आ रही है। सतीश कौशिक को जहर देने की बात भी  बतायी जा रही है। अब ये दावे और आरोप कितने सही हैं। ये आने वाला समय बताएगा।

ये भी पढ़े

Oscars Awards 2023: The Elephant Whisperers ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, देश का है यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड।

Leave a Comment