एचपी और एमेजॉन के विरुद्ध नोकिया ने कराया मुकदमा दर्ज, दोनों कंपनियों के खिलाफ पेटेंट उलंघन का आरोप

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

फ़िनलैंड की टेलीकॉम कंपनी नोकिया (Nokia) ने टेकफार्म कंपनी एचपी (HP) और ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। नोकिया का आरोप है कि, इन दोनों कंपनियों ने अपनी डिवाइसों एवं स्ट्रीमिंग सर्विस में वीडियो से संबंधित नोकिया की तकनिक का गैर कानूनी तरीके से उपयोग किया है। एचपी के विरुद्ध अमेरिका में मुकदमा दायर कराया गया है। परन्तु यह प्रकरण अमेरिका एवं भारत सहित 5 ग्लोबल न्याय क्षेत्र से संबंधित है।

नोकिया के मुख्य लाइसेंसिंग आफिसर अरविन्द पटेल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि, हमने एमेजॉन के विरुद्ध वीडियो से संबंधित तकनिक के गैर कानूनी उपयोग के मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू की है। इस बारे में अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, जर्मनी और यूरोपियन यूनिफाइड पेटेंट कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

क्या है प्रकरण

नोकिया का कहना है कि, एमेजॉन की स्ट्रीमिंग डिवाइसों एवं एमेजॉन वीडियो में नोकिया के मल्टीमीडिया पेटेंट का उलंघन किया गया है। ऐसे कई प्रकार की तकनिक में देखने को मिला है, जैसे- हार्डवेयर, वीडियो, कम्प्रेशन, कंटेंट डिलीवरी से सम्बंधित चीजें इत्यादि। इसके अलावा नोकिया ने एचपी के विरुद्ध भी वीडियो से संबंधित तकनीकि के गैर -कानूनी उपयोग के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वजह क्या है नोकिया के मुकदमा दायर करने की

नोकिया का कहना है कि, उसकी प्राथमिकता कभी भी मुकदमा दायर करना नहीं रही है। इससे अधिकतर पेटेंट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट के बारे में विशेष रूप से सहमति है।

अरविन्द पटेल ने बताया कि, “हम एमेजॉन एवं एचपी के साथ कई सालों से बात कर रहे हैं। वैसे, कभी-कभी उन कंपनियों के विरुद्ध भी मुकदमा ही एकमात्र ऑप्शन बचता है, जो नियमों का उलंघन करते हैं। हम यहां स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि, नोकिया में मल्टीमीडिया इन्वेंशन से एचपी और एमेजॉन को काफी लाभ हुआ है।”

उन्होंने बताया कि, ओवर द टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग का काफी बड़ा बाजार है। वर्ष 2022 में ग्लोबल OTT मार्केट का रेवेन्यू 150 अरब डालर रहा। इस वर्ष इसके बढ़कर 170 अरब हो जाने की संभावना है। वर्ष 2027 तक इसका बाजार 300 अरब डालर तक पहुँच जाने का अनुमान है।

Leave a Comment