सौम्या पांडे (IAS) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद ) शहर की रहने वाली हैं। इनकी शिक्षा भी प्रयागराज में हुई है। ये शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी होशियार रही हैं। इन्होने हाईस्कूल में 98% एवं इंटर में 97.8% नंबरों के साथ प्रयागराज जिले में टॉप किया था। सौम्या ने इंटर की पढ़ाई के पश्चात अपना रुख इंजीनियरिंग की तरफ किया। और वर्ष 2015 में सौम्या ने MNIT से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया।
शिक्षा और सफलता
आज हम आपको एक ऐसी IAS अधिकारी के बारे में बता रहे हैं, जो अपने काम के सम्बन्ध में काफी चर्चित रहती हैं। और सुर्खियां बटोरती हैं। उनकी काम के प्रति ईमानदारी, उत्साह और लगन को देखकर हर व्यक्ति उनकी काफी प्रशंसा करता है। वैसे तो यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को पास करने वाले हर व्यक्ति की कहानी काफी खास होती है। और आज हम आपको बता रहे है।
आईएएस अफसर सौम्या पांडे के बारे में। कोरोना काल के दौरान सौम्या पांडे काफी चर्चित रहीं थीं, वास्तव में, कोरोना काल के दौरान ये अपने आफिस का काम निपटने अपनी 22 दिन की बिटिया को लेकर आफिस पहुंच गयीं थीं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने पर इस सम्बन्ध में लोगों ने इनकी खूब प्रशंसा की थी। आइये जाने इनके बारे में।
सौम्या पांडे (IAS) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद ) शहर की रहने वाली हैं। इनकी शिक्षा भी प्रयागराज में हुई है। ये शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी होशियार रही हैं। इन्होने हाईस्कूल में 98% एवं इंटर में 97.8% नंबरों के साथ प्रयागराज जिले में टॉप किया था।
MNIT से किया बीटेक
इंटर के पश्चात सौम्या ने इंजीनियरिंग की तरफ रुख किया। वर्ष 2015 में सौम्या ने MNIT प्रयागराज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इन्होने बीटेक की पढ़ाई में गोल्ड मैडल भी हासिल किया।
UPSC में सफलता
इंजीनियरिंग करने के बाद सौम्या पांडे ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। इन्होने इसकी तैयारी काफी मेहनत एवं लगन से की। जिसका परिणाम यह हुआ कि, इन्होने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की। ये अपनी कड़ी मेहनत, लगन और पढ़ाई करने के तौर-तरीकों के कारण ही हमेशा टॉपर रहीं। और यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कीं।
समस्या जानने बैठ गयीं जमीन पर
एक बार एक वृद्ध महिला की समस्या जानने के लिए ये जमीन पर बैठ गयीं थीं। जैसे ही सोशल मीडिया पर एक आईएएस अधिकारी का ऐसा वीडियो आया, तो लोगों ने इनकी काफी प्रशंसा की थी।