जेल से 6 महीने बाद राखी सावंत के पति आदिल खान रिहा कर दिए गए है। उन्होंने जेल से बाहर निकलते ही राखी सावंत के विरुद्ध अनेकों गंभीर आरोप लगाये है। आदिल ने बताया कि, राखी ने ड्रग्स देकर उनकी न्यूड वीडियो बनाई है।
आदिल खान ने जेल से रिहा होते ही “बॉलीवुड बबल” को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत के विरुद्ध अनेकों अचंभित कर देने वाले आरोप लगाए हैं। आदिल ने बताया कि, मेरे जीवनके पिछले 6 महीने सबसे कठिन समय थे। मैंने बहुत कुछ सहा है। और मेरे साथ मेरे परिवार ने भी काफी कुछ सहा है।
आदिल ने कहा कि, मैं राखी से विवाह करके फंस गया था। मैं विवाह से पूर्व राखी को जानता तक नहीं था। फिर उससे मुलाकात के पश्चात मैं उससे प्यार करने लगा था। वो मेरे सामने बहुत अच्छी बनकर दिखाती थी। परन्तु सच्चाई इससे अलग थी।
आदिल ने बताया कि, मुझे सच्चाई जुटाने का मौका तब मिला, जब राखी बिग बॉस मराठी में गयी। फिर मैंने राखी का फोन एक दिन चेक किया। तो मैंने उसमें वो मैसेज देखे, जो उसने अपने पूर्व पति को भेजे थे। राखी ने उस मैसेज में लिखा था कि, मैंने आदिल से विवाह करके काफी बड़ी भूल की है। उसी दौरान मुझे ये भी मालूम हुआ कि, राखी ने रितेश से कभी तलाक लिया ही नहीं है। वो दोनों क़ानूनी तौर पर आज भी पति-पत्नी हैं।
आदित्य ने ये भी बताया कि, राखी सभी के सामने जो बातें बोलती थी, वह सब झूंठ है। मैंने कभी भी उससे इस्लाम काबुल करने के लिए नहीं कहा था। उसने स्वयं मुझसे कहा था कि, मैं ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़कर इस्लाम धर्म में जीवन यापन करना चाहती हूँ। जब मैंने राखी से पूंछा कि, क्या तुम मुझे धोखा दे रही हो, तो उसने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया। उसके साथ रहते हुए मैंने काफी कुछ सहा है।
आदिल ने इस दौरान इस बात की भी जानकारी दी कि, राखी सावंत मुझसे 7 नहीं बल्कि 19 साल बड़ी है। राखी ने कहा कि, सलमान भाई ने मुझे फोन करके धमकी दी, तब मैं विवाह के लिए राजी हुआ। परन्तु यह सच नहीं है। बल्कि सच कहूं तो, मैंने अपने जीवन में कभी भी सलमान खान से बात नहीं की। उसने मुझे अपने एंटरटेनमेंट एवं गंदगी में झूठा बना दिया। मैंने उससे कई बार कहा कि, झूंठ मत बोलो राखी, परन्तु वो मेरी बात कभी नहीं सुनती थी।
यही नहीं आदिल ने ये भी बताया कि, राखी ने मुझे ड्रग्स देकर मेरा न्यूड वीडियो बनाया था, राखी एक ऐसी महिला है, जो अपनी माँ के कैंसर की बीमारी के नाम पर लोगों से पैसे लुटती थी। इसके अलावां प्रत्येक महीने 1-2 लाख रूपये डोनेशन भी लेती थी। उसने ये भी झूठ कहा था कि, हमारा बच्चा होने वाला था, परन्तु वो गिर गया। जबकि सच्चाई ये है कि, वो तो मेडिकल इश्यू के कारण कभी भी माँ नहीं बन सकती।
आदिल ने ये भी बताया कि, मेरे ऊपर उनका कोई कर्ज नहीं है। बल्कि मेरे ही पैसे उन पर बनते हैं। और वो हिसाब करके देख लें कि, उन्हें मुझे वापस कब करेंगी।इस इंटरव्यू में आदिल ने ये भी कहा कि, वो अब अतिशीघ्र राखी की सारी सच्चाई दुनिया के सामने लाएंगे।