Bank Holiday 2023: जुलाई माह में रहेगा 16 दिन का अवकाश, यहाँ देखें लिस्ट

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

कुछ ही दिन जुलाई माह के प्रारंभ होने में शेष बचे हैं। अगले माह बैंकों में काफी अवकाश पड़ रहे हैं। इसलिए अगर बैंकों से सम्बंधित आपका अगर कोई काम है तो उसे तुरंत करा लें, वर्ना किसी दिन आपको बैंक का काम हो और बैंक में अवकाश हो। जुलाई माह के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI ) ने बैंकों की अवकाश की सूची जरी कर दी है। पारंपरिक साप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त मुहर्रम ,केट पूजा एवं अशुरा जैसे त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गयी लिस्ट के अनुसार, जुलाई माह में बैंकों में 16 दिन का अवकाश रहेगा। इसमें साप्ताहिक अवकाश यानि शनिवार एवं रविवार का अवकाश भी सम्मिलित है। परन्तु इसका अर्थ यह नही है कि, समस्त शाखाओं में 16 दिनों का अवकाश रहेगा। राज्यों के हिसाब से भी कुछ बैंकों में अवकाश होते हैं।

जुलाई-2023 में बैंकों में होने वालेअवकाश की सूची

  • 2 जुलाई- रविवार
  • 5 जुलाई (बुधवार ) -गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू एवं श्रीनगर में बंद रहेंगे बैंक )
  • 6 जुलाई ( गुरुवार ) – MHIP दिवस (मिजोरम में बंद रहेंगे बैंक )
  • 8 जुलाई – दूसरा शनिवार
  • 9 जुलाई – रविवार
  • 11 जुलाई (मंगलवार )- केट पूजा (त्रिपुरा में बंद रहंगे बैंक )
  • 13 जुलाई ( गुरुवार )-भानु जयंती ( सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक )
  • 16 जुलाई- रविवार
  • 17 जुलाई ( सोमवार )- यू तिरोट सिग डे ( इस दिन मेघालय में बंद रहेंगे बैंक )
  • 21 जुलाई ( शुक्रवार )- द्रुक्या त्शे-जी ( इस दिन सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक )
  • 22 जुलाई -चौथा शनिवार
  • 23 जुलाई – रविवार
  • 28 जुलाई ( शुक्रवार ) – आशुरा ( इस दिन जम्मू-कश्मीर में बंद रहेंगे बैंक )
  • 29 जुलाई ( शनिवार )- मुहर्रम ( ताजिया )- महाराष्ट्र, कर्णाटक , मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना ,यूपी ,नई दिल्ली ,झारखंड, बिहार,हिमांचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 जुलाई – रविवार
  • 31 जुलाई 2023 – शहादत दिवस , ( इस दिन हरियाणा एवं पंजाब में बंद रहेंगे बैंक )

जारी रहेगी आनलाइन सर्विस

अगर कोई आवश्यक काम बैंक के अवकाश के दिन है, तो नेट बैंकिंग, बैंकिंग ATM, इंटरनेट बैंकिंग, एवं अन्य सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा आप डेविट कार्ड का उपयोग भी सरलता से कर सकते हैं।

Leave a Comment