आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड है। करीब प्रत्येक सरकारी कार्य एवं योजनाओं में आधार कार्ड का उपयोग होता है। परन्तु सबसे आवश्यक ध्यान देने वाली बात यह है कि, आधार कार्ड का प्रयोग करते समय इसमें हमारा मौजूदा मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
इसका कारण यह है कि, आधार कार्ड के द्वारा किसी भी सुविधा का फायदा प्राप्त करने के लिए हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। इसलिए हर समय हमारे आधार कार्ड पर हमारा मौजूदा मोबाइल नंबर अपडेट एवं लिंक होना चाहिए। इस वजह से आइये जानते हैं कि, आधार कार्ड से हम अपना मौजूदा मोबाइल नंबर किस प्रकार अपडेट करें।
इस प्रकार आधार पर कर सकते हैं अपडेट अपना मोबाइल नंबर
आपको सबसे पहले यह जानकारी होनी चाहिए कि, आप अपना मोबाइल नंबर आनलाइन तरीके से अपडेट नही कर सकते हैं। आपको ऑफलाइन तरीके से यह पूरी प्रक्रिया करनी होगी। आपको अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने निकट के आधार कार्ड सर्विस सेंटर जाना पड़ेगा। आपको आधार कार्ड सेंटर पर आधार अपडेशन एवं करेक्शन फार्म दिया जायेगा। इसके पश्चात आधार कार्ड सेंटर पर उपस्थित एग्जिक्यूटिव आपसे उस फार्म को लेकर जमा कर देगा। आपके इस फार्म में रिक्वेस्ट नंबर भी मौजूद होगा। जिसके जरिये आप रिक्वेस्ट नंबर को ट्रैक भी कर सकते हैं।
इस कारण आवश्यक है मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर अपडेट कराना
अनेकों बार ऐसा होता है कि, किसी न किसी कारण से हमें अपना मोबाइल नंबर बदलना पड़ता है। इस दौरान अगर आप आधार से सम्बंधित किसी भी सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं। एवं आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से अपडेट नही है, तो आपको इस सुविधा का लाभ नही मिल पायेगा। क्योंकि आधार कार्ड से सम्बंधित किसी भी सर्विस के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। उस ओटीपी को इंटर करने के पश्चात ही आप आधार से सम्बंधित सुविधा का लाभ ले सकेंगे।