वृद्ध महिला का टूटी कुर्सी के सहारे अपनी पेंशन लेने हेतु बैंक जाने का वीडियो हो रहा वायरल, वित्त मंत्री ने वीडियो पर जतायी चिंता

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

 वृद्ध महिला का टूटी कुर्सी के सहारे ओडिशा के झारी गाँव में पेंशन लेने के लिए बैंक चलकर जाने का वीडियो  सोशल मीडिया पर निरंतर वायरल हो रहा है। इस वृद्ध महिला का नाम सूर्या हरिजन है, जो अपना पैसा उंगली टूट जाने के कारण नहीं निकाल पा रही थी।

 इस वृद्ध महिला का वीडियो वायरल होने पर महिला को पेंशन का भुगतान झारी गाँव के निकट के एसबीआई ने तुरंत कर दिया। जो मैन्युअली उसके अकाउंट से काट लिया जायेगा। झारी गाँव के एसबीआई शाखा के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि, सूर्या हरिजन पहले सीएपी प्वाइंट से अपना ओल्ड एज पेंशन कलेक्ट करती थीं। परन्तु वृद्ध होने की वजह से उसका फिंगर प्रिंट मैच नही कर रहा था।

फिर वो अपने रिश्तेदार को बैंक की शाखा में लेकर गयीं। जहाँ ब्रांच मैनेजर ने उसके पेंशन का पेमेंट कर दिया। इसके अलावा वृद्ध महिला को व्हील चेयर भी प्रदान किया।

वैसे वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने इस वीडियो के वायरल होने के पश्चात वीडियो को ट्विट करते हुए हालात पर  चिंता जतायी। उन्होंने इंसानियत के तहत प्रशासन से वृद्ध महिला की सहायता करने की अपील की।

ट्विट करते हुए वित्त मंत्री ने लिखा कि, मैंने देखा कि, एसबीआई मैनेजर ने मामले का सज्ञान लिया है। पर काश  डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइनेंशियल सर्विसेज और एसबीआई ने इस मामले का सज्ञान लेते हुए मानवीय पहल की होती।

Leave a Comment