यूएई ने T20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, महज 15.4 ओवर में 144 रन बनाकर मैच किया अपने नाम

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

टी 20 इंटरनेशनल में यूएई ने पहली बार न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने यूएई के दौरे पर जाकर यूएई के विरुद्ध दूसरा T20 मैच 7 विकेट से गवां दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन का स्कोर तैयार किया। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी यूएई ने केवल 15.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 144 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

कप्तान मोहम्मद वसीम एवं आसिफ खान ने यूएई के लिए बेहतरीन पारियां खेलीं। कप्तान वसीम ने ओपनिंग करते हुए 29 बाल पर 4 चौके एवं 3 छक्कों की सहायता से 55 रन बनाये। उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.66 का रहा। जबकि आसिफ खान ने 29 बाल पर 48 रन बनाये। आसिफ की इस पारी में 5 चौके 1 छक्का शामिल रहा। इसके अतिरिक्त वृत्य अरविन्द ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 21 बालों पर 2 चौके एवं 3 छक्कों की सहायता से 25 रनों की खास पारी खेली।

न्यूजीलैंड की बैटिंग रही फ्लॉप

न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटिंग में नाकाम साबित हुई। मार्क चैपमैन ने टीम के लिए 46 बाल पर 63 रनों की खास पारी खेली। चैपमैन की इस पारी मैं 3 चौके एवं 3 छक्के शामिल रहे। इनके अतिरिक्त न्यूजीलैंड के समस्त बल्लेबाज फ्लॉप रहे। टीम के कुल 7 बल्लेबाज दहाई की संख्या भी पार नहीं कर पाए। जिसमें डेन क्लीवर, गोल्डन डक का शिकार हुए। डेन क्लीवर को यूएई के अयान खान ने आउट किया।

यूएई ने की बेहतरीन बल्लेबाजी

यूएई की तरफ से पहले गेंदबाजी करते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। अयान खान ने टीम के लिए सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किये। अयान ने 4 ओवर में केवल 5 रनों की इकोनामी से 20 रन दिए। इसके अतिरिक्त मुहम्मद जवादुल्लाह ने 4 ओवर में 2 विकेट अपने नाम किये।

Leave a Comment