Gpay Pay UPI Service: बिना डेबिट कार्ड के Google Pay में UPI PIN सेट करें, Generate UPI Pin without ATM Card in Gpay Hindi

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Gpay UPI Service: यदि आप गूगल पे का प्रयोग करना चाहते है पर आप के पास एटीएम कार्ड नहीं है जिसकी वजह से आप यूपीआई पिन जनरेट नहीं कर पा रहे हैं, तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा कि बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन कैसे जनरेट कर सकते हैं।

NPCI (The National Payments Corporations of India) ने Adhar Based UPI पिन जनरेट करने की सुविधा शुरू की है। जो बैंक आधार बेस यूपीआई पिन को सपोर्ट करते हैं तो उन के माध्यम से आप बिना एटीएम कार्ड के आप यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं। लोगों को आधार बेस यूपीआई का इस्तेमाल करने हेतु बैंक और आधार कार्ड से एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।

Banks supporting Aadhaar OTP

सबसे पहले आपको यह चेक करना होगा कि आपका बैंक आधार बेस सर्विस को सपोर्ट करता है या नहीं। एनपीसीआई की वेबसाइट पर उन बैंकों के लिस्ट दी हुई जो यूपीआई पिन जनरेट करने के लिए आधार बेस्ड ओटीपी की सर्विस उपलब्ध है। अगर आपका बैंक इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप आधार से यूपीआई पिन जनरेट नहीं कर पाएंगे।

Registered Mobile Number

बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन जनरेट करने के लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और वही नंबर आपके बैंक से भी लिंक होना चाहिए। आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस की सुविधा होनी चाहिए और प्राप्त बैलेंस होना चाहिए ताकि SMS भेजा जा सके।

Download BHIM UPI

यूपीआई पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से Bhim UPI App को डाउनलोड करना होगा क्योकि भीम यूपीआई से बिना एटीएम कार्ड से यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं कर सकते हैं। भीम यूपीआई गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है। भीम यूपीआई से पिन जनरेट करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें।

  • भीम यूपीआई को ओपन करें अगर आपने पहली बार ओपन किया है तो लॉगइन पिन बनाएं।
  • बैक पर क्लिक करके अपना बैंक चूने और मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज कर अपना बैंक जोड़े।
  • यूपीआई पिन जनरेट वाले मेनू पर क्लिक करें यूपीआई पिन जनरेट करने के लिए दो ऑप्शन आएंगे पहला ऑप्शन एटीएम कार्ड दूसरा ऑप्शन आधार ओटीपी होगा।
  • आधार ओटीपी ऑप्शन को क्लिक करें और आधार कार्ड के शुरू के 6 डिजिट डालकर आगे बढ़ेंगे तो आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा उसे दर्ज करे।
  • UDAI से प्राप्त OTP डालने के बाद बैंक से ओटीपी प्राप्त होगा उसे भी दर्ज करना होगा।
  • अगले स्टेप में अब यूपीआई पिन भरना होगा यूपीआई पिन 4 या 6 डिजिट का हो सकता है, एक बार और UPI पिन को कन्फर्म करना होगा।
  • अब आपका UPI पिन बन गया बिना ATM कार्ड की हेल्प से।

Add Bank Account in Gpay

एक बार यूपीआई पिन जनरेट होने के बाद आप गूगल पे ओपन करें और वही बैंक को ऐड करें जिस बैंक का UPI पिन बनाया है। भीम यूपीआई एप्लीकेशन में जाकर जो हमने यूपीआई पिन सेट किया था वही पिन गूगल पे में काम करेगा। आपको बस अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है और यूपीआई पिन के माध्यम से आप कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं।

सारांश

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत आसान तरीके से बताया कि बिना एटीएम कार्ड से आप गूगल पे में यूपीआई पिन कैसे सेट कर सकते हैं। बिना एटीएम कार्ड से यूपीआई पिन को सेट करने के लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड होना चाहिए और वही नंबर आपके बैंक अकाउंट में भी रजिस्टर्ड होना चाहिए।

Leave a Comment