Best Investment Plan: बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे बेहतरीन बचत प्लान, आज से निवेश शुरू करिए और हो जाइए बेफिक्र

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जब निवेश की बात आती है तो हम सलाह देना शुरू कर देते हैं अपने चारों तरफ देखते हैं कि कहां पैसा लगाएं कि पैसा हमारा सूबे नहीं और तेजी से बढ़े। आज के समय में पैसे का सही निवेश करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया क्योंकि फ्रॉड हमारे जीवन में एक आम बात हो चुकी है।

जब हम सरकारी योजनाओं में निवेश करने जाते हैं तो हमारे मन में एक सुरक्षा की भावना रहती है कि पैसा हमें सही समय पर मिल जाएगा और ठीक से इसकी ग्रोथ होती रहेगी। आज हम कुछ सरकारी योजनाएं बताएंगे जहां पर आप आंख बंद करके निवेश कर सकते हैं और इन योजनाओं पर लाजवाब ब्याज के साथ टैक्स में छूट मिल रहा है। बच्चों ,महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक को फायदा।

अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हर कोई बचाना चाहता है। बचत ऐसी होनी चाहिए जिसमें टैक्स के लाभ के साथ ही काफी अच्छा रिटर्न भी मिले। सरकार द्वारा संचालित सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम, पीपीएफ, सुकन्या समृद्दी योजना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना एवं नेशनल सेविंग मंथली स्कीम में आपको शानदार ब्याज के साथ-साथ टैक्स छुट का भी फायदा मिलता है। आज आपको इसमें निवेश के फायदे व खाता खुलवाने के तरीकों के बारे में बताते हैं।

सुकन्या समृद्दी योजना

वर्ष –2015 में प्रारंभ की गयी इस सरकारी योजना एसएसवाई में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख तक का निवेश सालाना किया जा सकता है। 10 वर्ष से कम उम्र की बच्ची का खाता इस योजना के अंतर्गत खोला जा सकता है।

इसमें 8% की दर से ब्याज सरकार दे रही है। और 80-C के अंतर्गत टैक्स फायदों का लाभ भी निवेशकों को मिलता है। निवेश पर मिलने वाले ब्याज की धनराशी इस योजना में आयकर की धारा-10 के अंतर्गत टैक्स फ्री होती है। 

सीनियर सिटीजंस सेविंग  स्कीम

 सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम एक अच्छी सरकारी योजना है। 60 साल या उससे ऊपर का कोई भी व्यक्ति या 55 वर्ष के इस प्रकार के व्यक्ति जो सेवानिर्वित हो गये है। इस योजना के अंतर्गत खाता खोल सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत अधिकतम 30 लाख रूपये का निवेश कर सकता है।

सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक की अवधि के लिए इसकी ब्याज दर 8.20% निर्धारित की है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत आयकर की धारा-80C के अंतर्गत टैक्स छुट का प्रावधान है।

पब्लिक प्राविडेंट फंड

एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रूपये एवं अधिकतम 1,50,000 रूपये तक का निवेश सरकार की इस योजना पीपीएफ में  किया जा सकता है। जिसे अतिरिक्त 5 सालों के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

 इसमें 80-C के अंतर्गत किये गये निवेश पर टैक्स का लाभ भी मिला है। सरकार की तरफ से इस योजना में वार्षिक 7.1% ब्याज भी मिलता है। और इनकम टैक्स की धारा-10 के अंतर्गत इसमें मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है।

महिला सम्मान बचत पत्र

विशेष तौर पर महिलाओं के लिए संचालित की गयी यह योजना एक मुश्त स्माल सेविंग स्कीम है। इसमें आंशिक निकासी विकल्प की सुविधा भी इसमें किये गये निवेश पर उपलब्ध है। इसके निवेशक महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 साल की अवधि के लिए 2 लाख तक का निवेश कर सकता है।

नेशनल सेविंग मंथली स्कीम

निवेशक पोस्ट आफिस द्वारा संचालित इस योजना में 1000 रूपये के गुणक के साथ अधिकतम 9 लाख तक की राशि निवेश कर सकता है। इस स्कीम में आयकर में छुट है। इस स्कीम में 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के साथ वार्षिक 7.4% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता है।

Leave a Comment