20 अप्रैल को माइक्रोब्लागिंग साईट ट्विटर ने घोषणा की थी कि, जिन यूजर्स ने सब्सक्रिप्शन नही लिया है। उनका ब्लू टिक हटा लिया जायेगा। जिसके पश्चात दुनिया भर के लोगों के ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार यानि 22 अप्रैल को ब्लू टिक हटा लिया गया।
भारत में अनेक क्रिकेटर्स, बिजनेसमैन, नेता और अभिनेता सहित आम लोगों के ट्विटर ब्लू टिक गायब हो गये।अनेक सलैब्स ने ब्लू टिक हटाये जाने के पश्चात लाजवाब रिएक्शन दिए।
रवि किशन हुए भावुक
ब्लू टिक हटने के पश्चात नेता व एक्टर रवि किशन कुछ अधिक भावुक हो गये। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, “मेरे साथ ही क्यों ??? Mr. Musk ???” इंटरनेट सेना ने रवि किशन के इस ट्विट पर खूब मजे लिए।
सचिन तेंदुलकर ने दिया बेहतरीन जवाब
सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को # Ask Sachin सेशन रखा। एक यूजर ने इस दौरान पूंछा, ”अब जब आपके पास ब्लू टिक नही है, तो हम कैसे माने कि, आप ही रियल सचिन हो”।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसका बेहतरीन जवाब देते हुए कहा, As of now, this is my blue tick verification ।
अमिताभ बच्चन ने किया लाजवाब ट्विट
अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ब्लू टिक हटने के पश्चात लाजवाब ट्विट किया। बिग बी ने ट्विट में लिखा ,” ए ट्विटर भईया, सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भर दिए हैं हम, तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दे भैया। ताकि लोग जान जायें कि, हम ही हैं, अमिताभ बच्चन ….. हाथ तो जोड़ लिए रहे हम। अब का गोडवा जोड़ेक पड़ी का ??”
प्रकाश राज ने ट्विट किया
ट्विट करते हुए प्रकाश राज ने ब्लू टिक को अलविदा कहा। मशहुर अभिनेता ने ट्विट में लिखा, बाय- बाय ब्लू टिक ….. मेरे सफर में तुम्हारा साथ पाकर अच्छा लगा। मेरी लोगों से मेरी बात, शेयर करना जारी रहेगा। तुम ध्यान रखना।
वीर दास ने कहा
कामेडियन वीर दास ने कहा ,” मुझे ये दुनिया बहुत पसंद है। किसी आर्टिस्ट को वेरीफाई करने के लिए ट्विटस खरीदें, टिक्स नहीं”।
शाहिद कपूर ने Meme किया शेयर
शाहिद कपूर ने ब्लू टिक गायब होने के पश्चात कबीर सिंह का ही एक Meme शेयर किया। और फैन्स को हंसने की वजह दी। शाहिद कपूर ने ट्विट में लिखा,”मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया ,….. एलन तू वहीं रूक, मै आ रहा हूँ”।
ट्विटर ब्लू सब्सिक्रिप्शन के दुनिया भर में अलग-अलग चार्जेस हैं। भारत में 900 रूपये प्रतिमाह का भुगतान iphone एवं Android के लिए करना पड़ेगा। वहीं 650 रूपये प्रतिमाह ट्विटर वेबसाइट के लिए देने पड़ेंगे। वार्षिक सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स ले सकते हैं।