Samsung Galaxy Z Fold 5 और Z Flip 5 के प्री बुकिंग पर मिल रहा है 23 हजार का छूट, जल्द ही ब्रिक्री शुरू

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

भारत में अभी जल्द ही सैमसंग ने फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z Flip 5 एवं गैलक्सी Z फ्लिप 5 लांच किये हैं। भारत में दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

कम्पनी ने अब दावा किया है कि, जिन्होंने स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग की थी। वह उन कस्टमर की प्री-डिलीवरी शुरू करेगा। विगत वर्ष के मॉडल के मुकाबले गैलेक्सी Z फ्लिप 5 अपने मुख्य प्रतिद्वंदी मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की तरह काफी बड़ी बाहरी स्क्रीन से निर्मित है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 एवं Galaxy Z Fold 5 की बिक्री जल्द शुरू

सैमसंग ने घोषणा की है कि, वह 11 अगस्त 2023 से नए फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्री-डिलीवरी उन लोगों के लिए शुरू करेगा, जिन्होंने स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग की है। कम्पनी ने यह भी दावा किया है कि, देश में 18 अगस्त 2023 से दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 का मूल्य

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 तीन वेरिएंट में आता है। जिनका विवरण इस प्रकार है।

S.NO.RamStoragePrice( अनुमानित )
112GB256GB1,54,999
212GB512GB1,64,999
312GB1TB1,84,999
गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर को 23 हजार रूपये तक की छूट मिलेगी। उपभोगता नए फोन को Samsung.com पर बुक कर सकते हैं। और ये सभी प्रमुख ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बुक कर कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 का मूल्य

Samsung Galaxy Z Flip 5 दो वैरियंट में आता है। जिसका विवरण प्रकार है।

S.NO.RamStoragePrice
18GB256GB99,999
212GB256GB1,54,999
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर को 20 हजार रूपये तक की मिलेगी छूट। उपभोक्ता इसको सभी प्रमुख ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बुक कर सकते हैं। और इसे Samsung.com पर भी बुक कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की विशेषता

Samsung Galaxy Z Flip 5 नया क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। जो विगत वर्ष के गैलेक्सी Z फ्लिप 4 के सक्सेसर की तरह आता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 5 ओवरक्लॉक्ड सीपीयू एवं जीपीयू कोर के साथ गैलेक्सी के लिए कस्टम स्नैप ड्रेगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफार्म पर चलता है। इसमें वाटर-रेसिस्टेंट IPX 8 बिल्ड है। एवं डिस्प्ले एवं रियर गिलास पर कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3,700 mAh की बैटरी है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की विशेषताएं

Samsung Galaxy Z Fold 5 को भी गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के साथ लांच किया गया। यह लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन है। जो स्नैप ड्रेगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफार्म से लैस है। इसमें 6.2 इंच की कवर स्क्रीन के साथ 7.6 इंच AMOLED इनर डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश प्राइस के साथ आता है।

सैमसंग गैलक्सी Z फोल्ड 5 बेस 12GB रैम एवं स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ ही 512 GB एवं 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 फैंटम, ब्लैक, क्रीम एवं आइसीब्लू कलर में लांच किया गया है।

Leave a Comment