विराट कोहली विश्व के चुनिंदा शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अकेले अपने बलबुते पर अनेक मैचों में भारत को जीत दिलाई है। यही कारण है कि, उनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है। अधिकतर प्रशंसक विराट कोहली को अभी कम से कम 5-6 वर्ष और हर फार्मेट में खेलते देखना चाहते हैं। परन्तु पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का कहना है कि, वर्ल्ड कप 2023 के बाद विराट को संन्यास ले लेना चाहिए। सौरभ गांगुली को शोएब अख्तर की ये बात नागवार गुजरी है।
रेव स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा, मुझे लगता है कि, इस विश्वकप के पश्चात विराट कोहली को 50 ओवर का मैच नहीं खेलना चाहिए। इस विश्वकप के पश्चात उन्हें केवल टेस्ट टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि, उन्हें 5 से 6 वर्ष और खेलना चाहिए। एवं सचिन के 100 शतक का रिकार्ड तोडना चाहिए। विराट के पास उनके रिकार्डों को तोड़ने की क्षमता है।
सौरभ गांगुली, शोएब अख्तर के इस बयान से खुश नहीं हैं। उन्होंने एक इवेंट में शोएब को इसका करारा जवाब देते हुए कहा कि, क्यों ? विराट को जिस प्रकार से क्रिकेट खेलना है, उन्हें उसी प्रकार से खेलना चाहिए। क्योंकि वे बेहतरीन परफॉर्म करते हैं।
आपको जानकारी दे दें कि, शोएब अख्तर ने विराट कोहली को जिस फार्मेट को छोड़ने का मशवरा दिया है, उसी में विराट ने सबसे अधिक शतक लगाए हैं। विराट ने T20 में 29 शतक लगाए हैं। वहीं वन डे क्रिकेट में 46 शतक मारे हैं। उनका वन डे क्रिकेट में काफी अच्छा एवरेज रहा है।
जहां एक तरफ विराट T20 में 52 एवं टेस्ट में 49 के एवरेज से रन बनाते हैं। तो दूसरी तरफ वह वनडे में सबसे ज्यादा 57 के औसत से रन बनाते हैं। वैसे विराट के नाम अभी 76 शतक हैं। उन्हें सचिन का रिकार्ड तोड़ने के लिए 24 शतकों की और आवश्यकता है। अभी जल्द ही में विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 वर्ष भी पुरे किये हैं।