आन लाइन गेम्स के लिए तमिलनाडु सरकार ने एक नया रूल बनाया है। इसके अंतर्गत अब आन लाइन गेमिंग कमीशन में देश या विदेश गेम बनाने वाली कंपनियों को अपने आप को रजिस्टर कराना पड़ेगा। जो लोग ऐसा करेंगे, उनका सहयोग किया जायेगा।
कंपनियों को 1 लाख रूपये का शुल्क पंजीकरण के लिए तमिलनाडु गेमिंग एसोसिएशन के सेकेट्री को जमा करनी होगी। जिससे उन्हें गेम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके। फाइल जमा करने के पश्चात एसोसिएशन इसे रिव्यू करेगा। एवं 15 दिन के अन्दर जो भी नियमों के अंतर्गत होगा। इसे स्वीकार या अस्वीकार करने सम्बंधित एक्शन ले सकता है।
आनलाइन गेमिंग से जुड़े एक्ट में सरकार के द्वारा बनाया गया ये नियम अपडेट कर दिया गया है। एवं प्रदेश में अप्रैल 2023 के पश्चात लागु कर दिया जायेगा।
आपको बतादें प्रदेश में आनलाइन गैम्बिंग या सट्टेबाजी से जुड़े गेम्स पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। वास्तव में अनेक लोगों ने अपनी जान एवं संपत्ति इस गेम्स के कारण कर्ज में डुबो दी थी। सरकार ने प्रदेश में जनाक्रोश के पश्चात आन लाइन गैम्बिंग, रम्मी, एवं पोकर जैसे गेमों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे प्रदेश का माहौल ख़राब न हो।
साथ ही सरकार ने गेमिंग एसोसिएशन के लिए एक चेयरमैंन अपना पद 5 वर्ष तक या 70 वर्ष उम्र तक जो भी पूर्व में होगा संभालेंगे। सरकार ने नया नियम जारी करते हुए बताया कि, एक बार नियुक्त हुआ चेयरमैन दुबारा जिम्मेदारी नहीं संभालेगा।