Kim Sharma and Leander Paes: इन दिनों अपनी व्यतिगत जिन्दगी को लेकर फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस किम शर्मा सुर्खियों में हैं। सोमवार को ईटाइम्स ने इस बात का खुलासा किया था कि, किम लिएंडर पेस से अलग होने जा रही है।
वैसे इस मामले में किम और लिएंडर ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की है। परन्तु किम ने अभी हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिएंडर की सभी तस्वीरों को हटाकर ब्रेकअप की खबर पर मुहर लगा दी है।
किम ने इंस्टाग्राम से हटाया लिएंडर की यादों को
वास्तव में, पिछले काफी समय से भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस को किम शर्मा डेट कर रही हैं। अपने रिश्ते को दोनों ने कभी सीक्रेट नहीं रखा। ये कपल सोशल मीडिया पर भी खुलेआम एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करता हुआ दिखाई देता था।
परन्तु मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई है। वहीं किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अब लिएंडर की सभी यादों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया है। परन्तु खास बात ये है कि, किम की तस्वीरों को लिएंडर ने डिलीट नहीं किया है। एवं दोनों इंस्टाग्राम पर अभी भी एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं।
2022 में इस कपल ने सेलिब्रेट की थी अपनी पहली एनिवर्सरी
साल 2021 में दोनों का रिश्ता शुरू हुआ था। जिसके पश्चात इस कपल ने वर्ष 2022 में अपनी साथ में अपनी पहली एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी। सोशल मीडिया पर जिसकी अनेक तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।
वहीं, किम शर्मा का नाम लिएंडर पेस से पहले एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ भी जुड़ा था। दोनों ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया एवं फिर अलग हो गए।
वहीं लिएंडर संजय दत्त की पत्नी व मॉडल रिया पिल्लई के साथ लिएंडर लगभग 10 वर्ष तक लिवइन में रह चुके हैं। वहीं रिया के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2005 में पेस से विवाह कर लिया था।