हिंदी सिनेमा जगत की पहली फीमेल सुपर स्टार कही जाने वाली स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी का आज यानि 13 अगस्त को गूगल डूडल उनका बर्थडे मना रहा है। गूगल डूडल उनके बर्थडे के अवसर पर सिनेमा जगत की पहली फीमेल सुपर स्टार की सफलता एवं सफर का जश्न मना रहा है।
अपने फ़िल्मी करियर के दौरान दिवंगत ऐक्ट्रेस ने “इंग्लिश विंग्लिश”, “नगीना”,”जुदाई”, “सीता गीता”, “मिस्टर इण्डिया”, “चालबाज”, “माम” जैसी लाजवाब फिल्मों में काम किया। श्री देवी का जन्म 13 अगस्त सन 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था। इनला पूरा नाम “अम्मा यंगर अय्यप्पन” था।
बाल कलाकार के रूप में की करियर की शुरुआत
बाल कलाकार के रूप में मात्र 4 वर्ष की आयु में तमिल फिल्म “कंधन करुणई” से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने “रानी मेरा नाम” से 9 वर्ष की आयु में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। धीरे धीरे श्रीदेवी ने अपनी काबिलियत, मेहनत एवं लगन के बल पर स्वयं को फिल्म जगत में स्थापित कर लिया।
उन्होंने अमोल पालेकर के साथ 19 वर्ष की आयु में वर्ष 1979 में आयी फिल्म “सोलवां सावन” से अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के बाद फिर उन्होंने पीछे मुड़ के नहीं देखा। उन्होंने ऋषि कपूर के साथ नगीना में अभिनेत्री के रूप में काम किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। उन्होंने अपने करियर के दौरान 300 से अधिक फिल्मों में काम किया।
जीतेन्द्र के साथ किया 16 फिल्मों में काम
उनके करियर की लाजवाब फिल्मों में से एक जितेन्द्र के साथ आयी फिल्म “हिम्मतवाला” है। बॉक्स आफिस पर इस फिल्म ने काफी नाम कमाया था। उनकी फिल्म सदमा काफी चर्चित रही, और बहुत प्रशंसा हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला। उन्होंने जीतेन्द्र के साथ 16 फिल्मों में काम किया।
फिल्मों से ब्रेक के बाद कमबैक
श्रीदेवी अभिनय की दुनिया में अपना परचम लहराने के बाद कई वर्षों तक स्क्रीन से दूर रहीं। वैसे 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद वर्ष 2013 में आयी फिल्म “इंग्लिश विंग्लिश” से उन्होंने लाजवाब कमबैक किया। इसके बाद वह वर्ष 2018 में फिल्म “माम” में दिखायीं दीं। इस फिल्म में उन्होंने सौतेली माँ का बेहतरीन किरदार निभाया था। उनकी यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आयी थी।
श्रीदेवी की रियल लाइफ
श्रीदेवी न केवल अपनी रील लाइफ में बल्कि अपनी रियल लाइफ में भी काफी चर्चित रहीं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर से विवाह किया था। दोनों की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दोनों फिल्म “मिस्टर इंडिया” के दौरान एक दूसरे के करीब आये थे। बोनी कपूर पहले से विवाहित थे। परन्तु उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी।
श्रीदेवी ने कहा दुनिया को अलविदा
24 फरवरी 2018 को दुबई के जुमेरा एमिरेट्स टावर में उनकी मौत हो गयी। उनके पति बोनी कपूर ने उन्हें होटल के कमरे के बाथटब में मरा हुआ पाया था। उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि, श्री देवी अब हमारे बीच नहीं रहीं।
पहले उनकी मृत्यु को कार्डियक अटैक का मामला बताया गया था। बाद में “आकस्मिक रूप से डूबना” बताया गया। श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर उनके प्रशंसकों को काफी सदमा पहुंचा। श्रीदेवी की मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। श्रीदेवी अपनी लाजवाब फिल्मों के जरिये आज भी हमारे दिलों में जिन्दा हैं।