वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बाश लिमिटेड ने अपने प्रत्येक शेयर पर 280/- रुपये का फ़ाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है। कंपनी ने 14 जुलाई 2023 की एक्स डेट फ़ाइनल डिविडेंड के लिए तय की है।
बाश लिमिटेड कंपनी को हुआ 398 करोड़ का मुनाफा, कंपनी ने अपने प्रत्येक शेयर पर 280 रूपये का डिविडेंड देने का किया एलान। ऑटो पार्ट्स बिजनेश, होम एप्लायंसेज एवं पावर टूल्स से सम्बंधित कंपनी बाश लिमिटेड अपने शेयर होल्डर्स को बड़ा गिफ्ट देने जा रही है। बाश ने प्रत्येक शेयर पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 280/- रूपये का फ़ाइनल डिविडेंट देने का एलान किया है। कंपनी ने 14 जुलाई 2023 की एक्स डेट फ़ाइनल डिविडेंड के लिए तय की है। 10 अगस्त 2023 को या इसके पश्चात बाश लिमिटेड कं. डिविडेंड का भुगतान करेगी ।
बाश लिमिटेड कंपनी टोटल 480/- रूपये का दे रही डिविडेंड
बाश कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टोटल डिविडेंड पे आउट 480 /- रुपये हो जायेगा। मार्च 2023 में कंपनी ने 200/- रुपये का अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया था। बाश लिमिटेड इंडस्ट्रियल टेक्नोलाजी का एवं मोबिलिटी साल्यूशंस सेगमेंट, कंज्यूमर गुड्स एनर्जी एंड बिल्डिंग टेक्नोलाजी में टेक्नोलाजी एवं सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
बाश कंपनी के शेयरों में विगत 1 वर्ष में 45% की बढ़ोत्तरी हुई है। 13 मई 2022 को कंपनी के शेयर बीएसइ में 13098.70 रूपये के स्तर पर थे। जो कि,18998.95 रूपये 12 मई को पहुँच गये।
बाश लि.कं. को हुआ 398 करोड़ का प्राफिट
बाश कंपनी को 398.10 करोड़ का प्राफिट जनवरी-मार्च-2023 तिमाही में हुआ है। कंपनी के कुल प्राफिट में विगत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 13.45 % की बढ़ोत्तरी हुई है। बाश लि. कं. को विगत वर्ष को भी मार्च तिमाही में 350.90 करोड़ का प्राफिट हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू मार्च-2023 में 22.72% बढ़कर 4063.40 करोड़ रूपये पहुँच गया है। कंपनी का रेवेन्यू 1 वर्ष पूर्व भी समान अवधि में 3311 करोड़ रूपये था।