उपहार तो शादी में मिलते हैं, एवं इन उपहारों का कपल को इंतजार भी रहता है। शादी में मिले उपहार को बड़ी ख़ुशी के साथ खोला जाता है।
वैसे लोग दोस्तों द्वारा दिए गये उपहार को लेकर सतर्क रहते हैं। क्योंकि उपहार के बहाने अनेक बार दोस्त प्रैंक भी करते हैं।
छत्तीसगढ़ से एक इसी प्रकार का प्रकरण प्रकाश में आया है। जहाँ प्रतिशोध लेने के लिए उपहार का उपयोग किया गया है। इस प्रतिशोध में दूल्हे एवं उसके भाई की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक नवविवाहित व्यक्ति एवं उसके भाई को शादी के उपहार में मिले होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम में प्लग लगाते ही विस्फोट हो गया।
जिससे उसकी मौत हो गई। चार अन्य लोग भी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गये। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जनपद की यह घटना है।
होम थिएटर सिस्टम जिस कमरे में रखा गया था, उसकी दीवारें और छत विस्फोट के प्रभाव से गिर गई। पुलिस ने बताया कि, जब होम थिएटर सिस्टम को 22 वर्षीय हेमेंद्र मरावी के रूप में पहचाने जाने वाले दूल्हे ने चालू किया तो, एक बड़ा विस्फोट हुआ।
इससे दूल्हे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एवं दूल्हे के भाई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस जांच के दौरान यह मालूम हुआ कि, किसी ने होम थिएटर सिस्टम के अंदर बम लगाया था जिससे विस्फोट हुआ।
शादी के दौरान मिले गिफ्ट की लिस्ट की जब पुलिस ने जांच प्रारंभ की तो उन्हें मालूम हुआ कि, म्यूजिक सिस्टम दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने उपहार में दिया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान सरजू के रूप में की एवं उसके पश्चात उसे गिरफ्तार कर लिया।
कबीरधाम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि, आरोपी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि, उसने होम थिएटर सिस्टम के अन्दर विस्फोटक रखकर उपहार के रूप में इसलिए दिया था क्योंकि, वह अपनी पूर्व प्रेमिका से शादी करने से नाराज था।
पुलिस ने बताया कि,1 अप्रैल को हेमेंद्र मरावी की शादी हुई थी, उनके 30 वर्षीय भाई राजकुमार एवं डेढ़ साल के लड़के समेत 4 अन्य को चोटें आईं, जिसके पश्चात उन्हें कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान राजकुमार की मौत हो गयी, एवं अन्य का उपचार हास्पिटल में चल रहा है।