आज भी बचत योजनाएं बढ़ाने का डाकघर सबसे अच्छा जरिया है। भारत सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के लिए 1 अप्रैल 2023 से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। पीपीएफ के अतिरिक्त अन्य समस्त बचत योजनाओं में 10 से 70 आधार अंक तक ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की गयी है। और आज आपको डाकघर की इसी तरह की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। जिसमें 5 लाख रूपये निवेश करने पर 10 लाख रूपये दिए जाएंगे। ये योजनाएं सुरक्षा एवं गारंटी देती हैं। जिन्हें सरकार संचालित करती है।
5 वर्ष में रुपया 2 गुना करने की योजना
हम आपको आज डाकघर की ऐसी योजना के बारे में बताने बता रहे हैं, जो 5 साल के निवेश पर पैसा 2 गुना करने की गारंटी देता है। डाकघर की 5 साल में पैसे 2 गुना करने वाली इस योजना का नाम “पोस्ट आफिस टाइम डिपाजिट” अकाउंट है। इस प्लान में आप 1 हजार रूपये से निवेश कर सकते हैं। पोस्ट आफिस टाइम डिपाजिट स्कीम में 1 अप्रैल 2023 के बाद ग्राहकों को 7.5% ब्याज दर दिया जा रहा है। इस स्कीम में आपको चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलेगा।
निवेश पर 5 वर्ष पश्चात मिलेगा इतना रुपया
अगर आप डाकघर की पोस्ट आफिस टाइम डिपाजिट स्कीम में 5 लाख रूपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी के बाद आपको आपके मूलधन 5 लाख रूपये के साथ ही 2,24,974/- रूपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। यानी आप मैच्योरिटी के बाद 7,24,974/- रूपये प्राप्त करेंगे। और अगर आप टाइम डिपाजिट स्कीम को और 5 वर्ष के लिए बढ़ाते हैं, तो आप 5 लाख रूपये के स्थान पर 10 लाख रूपये प्राप्त करेंगे।
निवेश पर 10 वर्ष पश्चात मिलेगा इतना रुपया
टाइम डिपाजिट स्कीम में 10 साल के बाद इस धनराशि पर मूलधन के साथ ही 5,51,175/- बतौर ब्याज के रूप में मिलेंगे। यानि आपको 10 साल बाद 10,51,175/- रूपये मिलेंगे। यहाँ आपका रुपया 10 वर्ष में 2 गुना होने की सुरक्षा और गारंटी है। इस योजना में सिर्फ 10 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति ही पैसा जमा कर सकते हैं। वैसे बच्चों का अकाउंट माता-पिता की देखरेख में खोला जा सकता है। आप अपने निकट के डाकघर में ये खाता खोल सकते हैं।