इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रहे लगभग 40 करोड़ के स्कैम का इनकम टैक्स विभाग की हैदराबाद विंग ने पर्दाफाश किया है। इस Income Tax Refund Scam में विजयवाड़ा एवं हैदराबाद के आईटी कंपनियों, रेलवे एवं पुलिस विभाग के कुल 8 अधिकारियो के शामिल होने का शक हैं। इनकम टैक्स विभाग ने इस प्रकरण को लेकर अनेक जगह छापे डाले हैं।
विभाग के अनुसार, जिस भी टैक्स प्रोफेशनल्स एवं अधिकारीयों का नाम आया है, उन्हें शीघ्र नोटिस भेजा जायेगा। इस प्रकरण से जुड़े लोगों के विरुद्ध अपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा। अधिकारीयों ने बताया कि, अभी तक जितना भी मालूम हुआ है, प्रकरण उससे कई गुना अधिक बड़ा हो सकता है। उन्होंने बताया कि, आने वाले कुछ दिन ये भी मालूम करने का प्रयास किया जायेगा कि, इस स्कैम में और कौन-कौन शामिल हैं।
कैसे किया गया Income Tax Refund Scam
इनकम टैक्स विभाग के जानकारों के अनुसार, अफसरों ने जाली दस्तावेज लगाए एवं सही दस्तावेजों के बिना सेक्सन 80CC एवं 80DD के अंतर्गत डीडक्शन क्लेम किये गए। जबकि जो कर्मचारी एलिजिबल ही नहीं थे, उनके डिडक्शन क्लेम किये गए। हर कंसल्टेंट ने 500 से 1000 दाखिल किये थे।
इन कंसल्टेंट ने एजेंट्स की मदद से या फिर खुद कर्मचारियों से संपर्क किया। उनको बताया गया था कि, वो उनका ITR भरेंगे, एवं जितना भी रिफंड आएगा उसका 10% कमीशन के रूप में लेंगे। इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने बताया कि, कुछ कर्मचारियों को जानकारी ही नहीं थी कि, ये फर्जी स्कीम है। उन्होंने ख़ुशी-ख़ुशी अपना क्रेडेंशियल कसल्टेंट को दे दिया था।
इस प्रकार के स्कैम से खुद को बचाने का तरीका
अगर हम जागरूक हो जाये तो ऐसा फ्रॉड करना संभव नहीं है। कई बार इनकम टैक्स पेयर लालच में आ कर किसी फ्रॉड का शिकार हो जाता है। नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए है जिनसे ऐसे स्कैम से बचा जा सकता है।
- इस प्रकार के स्कैम से स्वयं को बचाने का सबसे अच्छा उपाय ये है कि, आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न स्वयं भरें या फिर अपने विश्वसनीय CA से भरवाएं। विश्वसनीय CA आपसे ITR भरने के बदले में आपसे निर्धारित शुल्क लेंगे। ये शुल्क इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि, आपका रिफंड कितना आएगा।
- अपना इनकम टैक्स पोर्टल का क्रेडेंशियल लालच में आकर किसी को न दें।
- आपसे अगर कोई रिटर्न पर कमीशन मांग रहा है, तो आपको और अधिक सचेत हो जाना चाहिए। क्योंकि वो आपसे आपकी मेहनत की कमाई के हिस्से की मांग कर रहा है।
- अभी जब रिटर्न भर दिए जायेंगे, इनकम टैक्स विभाग हर व्यक्ति को मैसेज भेजेगा कि, आपका रिफंड इतना बन रहा है, हम भेज रहे हैं। इस प्रकार का मैसेज साइबर स्कैमर भी भेजते हैं। इसमें बस ये अंतर होता है कि, साइबर अपराधी अपने मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजते हैं, और कहते हैं कि, क्लेम क्लेम तुरंत करें। आपको इस तरह के मैसेज के चक्कर में पढ़कर किसी लिंक पर क्लेम नहीं करना चाहिए। क्योंकि आपने ITR भरा है, वही आपके रिफंड का क्लेम है, इसके अतिरिक्त दूसरा कोई क्लेम करने की आवश्यकता नहीं है।