31 जुलाई 2023 इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तिथि है। इसलिए अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं, तो अब एक विशेष सुविधा आपके लिए लांच की गयी है। वास्तव में, आयकर रिटर्न
( Income Tax Return) भरने की प्रक्रिया को और सरल करने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने एनुअल इन्फार्मेशन स्टेटमेंट(Annual Information Statement, AIS) नामक नई सुविधा लांच की है।
टैक्सपेयर्स अब इस नये एनुअल इन्फार्मेशन स्टेटमेंट से अब अपने इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल करने से पूर्व सत्यापित कर सकते हैं। एवं इनकम टैक्स विभाग की नोटिस का भविष्य में सामना करने से बच सकते हैं।
पुराने फार्म 26AS की तुलना में एनुअल इन्फार्मेशन स्टेटमेंट (AIS) अधिक विस्तृत होते हैं। एवं इसमें टैक्सपेयर्स की इनकम टैक्स विभाग के पास पहले से उपलब्ध समस्त जानकारी शामिल होती है। आयकर भरना AIS की सहायता से बहुत सरल हो जाता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फार्म AIS क्या है ?
टैक्सपेयर्स के लिए AIS की सहायता से अपना रिटर्न फाइल करना बहुत सरल हो जाता है। एनुअल इन्फार्मेशन स्टेटमेंट यानि AIS का सीधा अर्थ है, पुरे वर्ष की समस्त वित्तीय जानकारियां, मतलब भिन्न-भिन्न तरीकों से हुई आमदनी का विवरण इसमें मिल जाता है।
इस आमदनी में म्यूचुअल फंड या सिक्योरिटीज से मिले रूपये, विदेश से हुई कोई आमदनी, बचत खाते पर ब्याज में मिली धनराशी, डिविडेंट के रूप में प्राप्त रूपये, एफडी या रिकरिंग से हुई कमाई शामिल रहती है।
AIS के बिना, ITR न करें फाइल
ITR भरने से पहले आपके पास AIS होना चाहिए। क्योंकि, AIS के बिना ITR फाइल करने पर आकड़ों में अंतर आ सकता है। टैक्सपेयर्स के लिए AIS से ITR फाईलिंग में पारदर्शिता के साथ चीजें सरल होंगी।
और AIS की सहायता से आयकर रिटर्न फाइल करना बहुत सरल हो जाता है। वैसे फ़िलहाल AIS अपडेट उपलब्ध नही है, परन्तु उम्मीद है कि, टैक्सपेयर्स के लिए यह दस्तावेज मई के पहले सप्ताह तक उपलब्ध हो जायेगा।
AIS को डाउनलोड कैसे करें ?
- चरण 1– अपने पासवर्ड एवं पैन की सहायता से इनकम टैक्स पोर्टल पर लागिन करिए।
- चरण 2– Menu में Service टैब पर क्लिक करिए, फिर इसमें Annual Information Statement (AIS) आप्शन पर क्लिक करिए।
- चरण 3– आपके समक्ष यहाँ एक पापअप विंडो खुलेगा, जिसमे आपको Proceed पर क्लिक करना पड़ेगा।
- चरण 4– अब आपका AIS होम पेज खुलेगा।
- चरण 5– ध्यानपूर्वक AIS होमपेज पर दिए गये समस्त निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- चरण 6– Activiti History एवं Instructions के बीच दिए गये AIS टैब पर क्लिक करें।
- चरण 7– अब आपके समक्ष 2 विकल्प डाउनलोड करने के लिए आएगा। पहला टैक्सपेयर इन्फार्मेशन सिस्टम (TIS) एवं दूसरा एनुअल इन्फार्मेशन स्टेटमेंट (AIS)।
- चरण 8– AIS टैब में PDF डाउनलोड पर क्लिक करें। PDF ओपेन करने पर आपसे पासवर्ड पूंछा जायेगा। यह पासवर्ड आपका पैन कार्ड नं. + जन्मतिथि होगा।
उदाहरण के लिए अगर आपका पैन कार्ड नं. MAKN3240T है, और आपकी जन्म तिथि 13 मार्च 1980 है, तो आपका पासवर्ड MAKN3240T13031980 होगा।