एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी रात का समय आ गया है। जहाँ भारतीय सिनेमा को 2022 में अपनी कुछ लाजवाब सिनेमाई उपलब्धियों के लिए महाराष्ट्र पर्यटन के साथ 68 वें हुंडई फिल्म फेयर अवार्ड्स -2023 में मनाया जायेगा
मनीष पाल एवं आयुष्मान खुराना सलमान के साथ समारोह की मेजबानी करेंगे। फिल्मफेयर अवार्ड्स का भव्य आयोजन 27 अप्रैल, 2023 को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी, मुम्बई में होगा। जहाँ अनेकों बालीवुड सितारे शिरकत करेंगे।
इस अवार्ड्स फंक्शन का सेलिब्रिटीज को बेचैनी से इंतजार होता है। जहाँ जोर-शोर से फिल्म फेयर अवार्ड्स की तैयारी चल रही है। वहीं नामिनेशन की लिस्ट भी सामने आ गयी है। बेस्ट फिल्म एक्टर, ऐक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं अनेक नामिनेशन की लिस्ट सामने आ गयी है। वैसे तो अभी 2 दिन अवार्ड्स नाइट्स में बचे हैं।
परन्तु हम आपको उससे पहले फिल्म फेयर अवार्ड्स के नामिनेशन लिस्ट से रूबरू कराते हैं। इस नामिनेशन लिस्ट में बेस्ट फिल्म की कटेगरी में आलिया भट्ट की “गंगूबाई” शामिल है। दर्शकों का दिल संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में ऐक्ट्रेस के अभिनय ने जीत लिया था।
बेस्ट फिल्म
“गंगूबाई कठियावाड़ी”, ”उचई”, “बधाई दो” , “द कश्मीर फाइल्स”, “भूल भुलैया 2”, “ब्रह्रास्त्र भाग एक:शिवा”।
बेस्ट डायरेक्टर
संजय लीला भंसाली ( गंगूबाई कठियावाड़ी ), सूरज आर बड़जात्या ( उचई ), हर्षवर्धन कुलकर्णी (बधाई दो ), विवेक रंजन अग्निहोत्री (द कश्मीर फाइल्स), अनीस बजमी ( भुल-भुलैया ) , अयान मुखर्जी (ब्रह्रास्त्र भाग एक:शिवा)।
बेस्ट फिल्म समीक्षक
“झुंड”( नागराज पोपटराव मंजुले ), “बधाई दो”( हर्षवर्धन कुलकर्णी ), “भेड़िया”( अमर कौशिक ), “वध” (जसपाल सिंह संधू एवं राजीव बरनवाल ), “राकेट्री: नाम्बी इफेक्ट” ( आर माधवन )।
बेस्ट एक्टर समीक्षक
वरुण धवन ( भेड़िया ), राजकुमार राव ( बधाई दो ), अमिताभ बच्चन (झुंड) ,संजय मिश्रा (वध ), आर माधवन (राकेट्री: नाम्बी इफेक्ट), शहीद कपूर (जर्सी), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ( महिला) प्रमुख भूमिका में तब्बू ( भूल-भुलैया-2 ) , जान्हवी कपूर (मिली), आलिया भट्ट( गंगूबाई कठियावाड़ी), भूमि पेड्नेकर(बधाई दो), करीना कपूर खान ( लाल सिंह चड्ढा)।
बेस्ट ऐक्ट्रेस समीक्षक
तब्बू (भूल-भूलैया 2), काजोल (सलाम वेंकी ) , भूमि पेड्नेकर (बधाई दो), तापसी पन्नू (शाबाश मिठू), नीना गुप्ता ( वध )।
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)
कार्तिक आर्यन ( भूल-भूलैया2 ), अमिताभ बच्चन (उचई), राजकुमार राव ( बधाई दो ), अजय देवगन ( दृश्यम2 ), ऋतिक रोशन ( विक्रम वेधा ), अनुपम खेर ( द कश्मीर फाइल्स )।
सपोर्टिंग रोल बेस्ट एक्टर (मेल)
मनीष पाल (जुग जग जियो), अनिल कपूर (जुग जग जियो), मिथुन चक्रवर्ती ( द कश्मीर फाइल्स ), दर्शन कुमार ( द कश्मीर फाइल्स ), अनुपम खेर (उचई), जयदीप अहलावत (एक्शन हीरो), गुलशन देवैया (बधाई दो)।
सपोर्टिंग रोल बेस्ट ऐक्ट्रेस ( फीमेल )
शीबा चड्ढा(डाक्टर जी), नीतू कपूर (जुगजग जियो), मौनी राय ( ब्रह्रास्त्र भाग एक:शिवा), सिमरन (राकेट्री: नाम्बी इफेक्ट), शेफाली शाह ( डाक्टर जी)।
बेस्ट म्यूजिक
अमिताभ भट्टाचार्य ( अपना बना ले पिया-भेड़िया ), शैली ( मैय्या मैनू- जर्सी ), अमिताभ भट्टाचार्य (केसरिया- ब्रह्रास्त्र भाग एक:शिवा), अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे हवाला- लाल सिंह चड्ढा ), ए एम तुराज (जब सैंया–गंगूबाई कठियावाड़ी)।
बेस्ट म्यूजिक एल्बम
सचिन जिगर (भेड़िया) ,प्रीतम (ब्रह्रास्त्र भाग एक:शिवा) ,संजय लीला भंसाली ( गंगूबाई कठियावाड़ी ), अमित त्रिवेदी (उचई) , प्रीतम ( लाल सिंह चड्ढा )।
बेस्ट प्ले बैक सिंगर ( फीमेल )
श्रेया घोषाल (जब सैंया–गंगूबाई कठियावाड़ी), जान्हवी श्रीमंकर (धोलिदा-गंगूबाई कठियावाड़ी), कविता सेठ (रंगसारी-जुग जग जियो ), शिल्पा राव (तेरे हवाले – लाल सिंह चड्ढा), जोनिता गाँधी ( देव देव-ब्रह्रास्त्र भाग एक:शिवा )।
बेस्ट प्ले बैक सिंगर (मेल)
अरिजीत सिंह ( अपना बना ले -भेड़िया), अरिजीत सिंह ( देव देव-ब्रह्रास्त्र भाग एक:शिवा ), सोनू निगम ( मै की वजह-लाल सिंह चड्ढा), अभय जोधपुरकर ( मांगे मंजूरिया – बधाई दो )।
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर
आर माधवन (राकेट्री: नाम्बी इफेक्ट ), जय बसंतु सिंह (जनहित में जारी), अनिरुद्ध अय्यर ( एक एक्शन हीरो ), जसपाल सिंह संधू एवं राजीव बरनवाल ( वध ), अनुभूति कश्यप ( डाक्टर जी )।
बेस्ट डेब्यू( मेल)
अंकुश गेदम (झुंड), शांतनु महेश्वरी (गंगूबाई कठियावाड़ी ), अभय मिश्रा( डाक्टर जी ) पालिन कबाक( भेड़िया )।
बेस्ट डेब्यू( फीमेल)
मानुषी छिल्लर ( सम्राट पृथ्वीराज ), एंड्रीया केविचुसा ( अनेक ), प्राजक्ता कोली ( जुगजग जियो), खुशाली कुमार ( धोखा : राउंड दी कार्नर )।