Bholaa Movie Review in Hindi: बालीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म Bholaa का इंतजार खत्म होने वाला है। Bholaa मूवी 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अभिनेता व् निर्देशक अजय देवगन इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा में। और इसके ट्रेलर व् गानों को सोशल मीडिया में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।
Bholaa के पात्रों को पूरी तरह से बदल दिया गया है। आचार विचार एक है, परन्तु आप कुछ भिन्नता देखेंगे। जिस प्रकार दुनिया पूरी तरह से भिन्न है, ठीक वैसे ही इस फिल्म में इमोशनल बिलकुल भिन्न है।
Bholaa का पहला ट्विटर रिव्यू भी सामने आया है, जिसमे इसे एक बेहतरीन फिल्म बताया गया है। Bholaa के संबंध में किये गये पहले ट्विट में बताया गया कि, Bholaa एक बेतरीन फिल्म है।
जिसमे दमदार स्टोरी के साथ एक्सन और इमोशन भरपूर है। वहीं विजुअल्स भी शानदार है। अजय देवगन व् तब्बू ने अच्छा प्रदर्शन किया। सचमुच यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए। इस ट्विट में इस इस फिल्म को 4 स्टार दिए गये हैं।
सिनेमा घरों में Bholaa 30 मार्च को रिलीज होगी। Bholaa फिल्म में एक्सन के साथ ही इसका निर्देशन भी स्वयं अजय देवगन ने किया है। फिल्म में तब्बू ने एक पुलिस वाली का किरदार निभाया है। जबकि अजय देवगन एक कैदी बने हैं।
is Bholaa movie a remake?
वर्ष 2019 में आई फिल्म ”कैथी” का हिंदी रिमेक Bholaa है। ”कैथी” में अभिनेता “कार्थ” ने मुख्य भूमिका निभायी थी। “कैथी” की विशेषता यह है कि, वह तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज के “लौकी यूनिवर्स” की पहली फिल्म थी।
जल्द रिलीज हो रही अजय देवगन की फिल्म Bholaa, “कैथी” के सामने कितनी लोकप्रिय होगी, ये फिल्म रिलीज होने बाद ही पता चल्पायेगा।
अभी जल्द ही में अजय देवगन ने मुंबई में Bholaa के ट्रेलर लांच इवेंट में दोनों फिल्मों के बीच का अंतर बताया। अजय ने बताया कि, “कैथी” की तुलना में Bholaa के पास आगे की राह भिन्न हो सकती है।
Bholaa मूवी में दीपक डोबरियाल निगेटिव रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में अजय तब्बू के साथ ही साथ अमाला पाल, संजय मिश्रा, मकरंद देश पांडे, दीपक डोबरियाल और श्रीधर दुबे भी निगेटिव रोल में दिखायी देंगे।
Bholaa में अजय देवगन के साथ तब्बू नजर आएँगी। फिल्म 3 डी में भी रिलीज होगी। Bholaa के पश्चात अजय देवगन मैदान , औरों में कहाँ दम था, सिंघम अगेन और नाम में दिखायी देंगे।